नूर व साहस से भरी आंखें किसी के भी दिल को आसानी से जीत लेती हैं। आप गृहणी हों, सूट बूट वाली कामकाजी महिला हों, दिवा हों, कोई चंचल किशोरी ! हर लड़की अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए काजल (डॉर्क पेंसिल) का इस्तेमाल जरूर करती है। यदि आप मेकअप करना ज्यादा पसंद नहीं करती तब भी, हम सभी के बैग में एक काजल जरूर होता है।यह हमारी सामान्य दिनचर्या व सौंदर्य प्रसाधन का अहम हिस्सा है, हैं ना?
बाजार में अनेकों काजल उपलब्ध है और यक़ीन मानिए हम उन सभी के बारे में जानते हैं। यहां हम आपको हमारे टॉप पांच पसंदीदा काजल के बारे में बताएंगे।क्या पता इस सूची में आपको आपका पसंदीदा काजल भी मिल जाए–
1. लेक्मे आइकोनिक काजल
इस काजल (डार्क आइ पेंसिल) का इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ा सकती है। यह समडज प्रूफ व वाटर प्रूफ है,यानी यह ना ही फैलता है और ना ही आसानी से मिटता है, इसे लगाना भी आसान है। तो पाइए पिक्चर परफेक्ट आंखें पूरे 22 घंटों के लिए। हम पर यकीन मत किजिए, खुद इस्तेमाल करके देखिए।
इस प्रोडक्ट को यहाँ से खरीदें |
2. मेबलिन कोलोसल काजल
क्या आप भी अपने लूक्स के साथ नए प्रयोग करना पसंद करती हैं, तो हम आपको बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन काजल,जो शार्प टीप के साथ आपकी आंखों को मोटी व पतली आउटलाइन साथ ही बोल्ड और गहरा काला रंग देता है ,उसका नाम भी बता ही देते है |
बस इसे अपनी आंखों पर लगाइए व नए- नए लूक्स का आनंद लिजिए।
इस प्रोडक्ट को यहाँ से खरीदें |
3. लौरियाल पेरिस काजल
यह बहुत ही हल्का व नर्म काजल है जिसे आप आसानी से लगा सकती हैं। यह पूरा दिन बिना फैले आपकी आंखों पर टिका रहता है। यहां तक कि अगर आप कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करती हैं तब भी आप इसे बेफिक्र होकर लगा सकती है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व है जैसे- विटामिन ई, सी , जैतून का तेल कोको बटर आदि है,जो आपकी आंखों की सुंदरता को चार चांद लगाता है।
इस प्रोडक्ट को यहाँ से खरीदें |
4. एल 18 आइ ड्रामा काजल
एल 18 के सभी प्रसाधन उत्पाद आपकी त्वचा पर जादुई असर करते हैं। वैसे ही एल 18 आइ ड्रामा काजल सिर्फ एक ही बार में आपकी आंखों पर शार्प व सटीक स्ट्रोक देता है जिससे आप और भी स्टाइलिश लगती है|इसका गाढ़ा काला रंग आंखों को ड्रामाटिक बनाता है |यह इतना हल्का है कि आप इसे आसानी से हटा सकती है।
यह एक शानदार उत्पाद है जो आपके मेकअप किट को और ग्लैमरस व संपूर्ण बनाता है।
इस प्रोडक्ट को यहाँ से खरीदें |
5. फेसिस लांग वियर आइ पेंसिल
आप भी चाहती है ,सुरमई काजल जो आपकी आंखों की खूबसूरती बढाए,तो फेसिस लाया है नीला सुरमा काजल जो खास आपके लिए है। इसके पेंसिल टिप की मदद से आप कोई भी लुक आसानी से ले सकती है और खूबसूरत आंखों के साथ किसी भी आउटफिट में ग्लैमरस लग सकती है। आपको सिर्फ जरूरत है इस काजल की जिससे आप लगेंगी हसीन व नाइट आउट के लिए तैयार।इस प्रोडक्ट को यहाँ से खरीदें | http://www.amazon.in/Faces-Long-Wear-Pencil-Persian/dp/B01ABTXJCK?_encoding=UTF8&linkCode=sl1&linkId=dcb06162f5fc58d4496ce1ca9bc320c6&psc=1&refRID=1SFG78EPS1DG0Y5FPFX8&ref_=as_li_ss_tl&tag=tinystep-21
जब बात आँखों की आती है तो काज़ल का ज़िक्र तो आएगा ही ! हम चाहतें है कि आपकी काज़ल भरी आँखें सबके चर्चा का केंद्र बन जाए | फिर देर किस बात की ? इनमें से किसी भी काजल को अपने सौंदर्य प्रसाधन में जोड़ ले , जिसका खर्च भी आपको ज्यादा ना लगे पर आपकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लग जाये |