” ये किसकी तरह दीखता है?” “ये किसपर गया है?” चाहे सब कुछ बदल जाए ये सवाल नहीं बदलते जब भी कोई बच्चा पैदा होता है| अधिकतर रिश्तेदार फ़ौरन समझ पाते हैं की बच्चा किसपर गया है, और ज़्यादातर बच्चे की शकल माँ-बाप के बजाये दादा या पर-दादी से मिलती हुई होती है| हम आपको कुछ परिवार के एल्बम दिखाना चाहते हैं जहाँ आपको अनेक लोगों और परिवारों की मिलती जुलती तसवीरें दिखेंगी:
पिता और उनके बेटा फिर वही बेटा अपने बच्चे के साथ

बायीं तरफ पापा और दाहिनी तरफ उनकी बेटी

पहली तस्वीर में दो अच्छे दोस्त और दूसरी तस्वीर में उन दोनों के बेटे

माँ और बेटी- 25 साल बाद भी वो लाल ड्रेस इस परिवार का हिस्सा है

87 साल पुरानी तस्वीर- पर दादी और उनकी पर-पोती

पर -दादा और उनके पोते के पोते का बेटा

माँ और उसका बेटा

बाप और बेटा 1991 में और वही बेटा 2013 में अपनी बिल्ली के साथ

दादी और पोती

माँ और बेटी- 20 साल की दुरी पर दो मुस्कराहट

दादा और पोता

माँ और बेटी दोनों एक उम्र में एक जैसी

इस मज़ेदार चीज़ को केवल अपने तक ना रखें, इस पोस्ट को शेयर कर के दूसरी औरतों को भी मज़े लेने का मौका दें!
हेलो मॉम्स,
हम आपके लिए एक अच्छी खबर ले कर आये हैं।
Tinystep आपके और आपके बच्चों क लिए प्राकृतिक तत्वों से बना फ्लोर क्लीनर ले कर आया है! क्या आपको पता है मार्किट में मिलने वाले केमिकल फ्लोर क्लीनर आपके बच्चे के लिए हानिकारक है?
Tinystep का प्राकृतिक फ्लोर क्लीनर आपको और आपके बच्चों को कीटाणुओं और हानिकारक केमिकलों से दूर रखेगा। आज ही आर्डर करें – http://bit.ly/naturalfc